
बता दे की उस फिल्म का जिक्र किया जायेगा जो आज कल चर्चा में बानी हुयी है साथ ही रिलीज होने वाली है।
Bhojpuri Movies 2025: हल के दिन में खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी में एक गाना ” ना दिया चुम्मा” ने खूब धमाल मचाया था, क्योकि यह जोड़ी खूब पसंद की जाती है, इस साल कई फिल्म भोजपुरी जगत के सितारों की सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, इस लिस्ट में खेसारी के ‘डांस’ व् पवन सिंह के दमदार मनोरंजक फिम्ल भी शामिल है।
धमाल मचाया खेसारी लाल यादव के “डांस”
भोजपुरी जगत के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव के हल ही में ‘डांस’ का टीजर आउट हुआ था, वही ट्रेलर 14 जनवरी को आउट होगा, बता दे की इस भोजपुरी फिल्म में खेसारी लाल यादव का जमकर एक्शन व् डांस करते नजर आएंगे, उनका जो टीजर आउट हुआ वह जमकर दुश्मनो के छक्के छुड़ाए थे। इसी वजह से दर्शको में एक उत्साह देखने को मिल रहा है, जो ट्रेलर के लिए बेताब है जो अभी 14 जनवरी को आउट होगा। ‘डांस’ के निर्देशक धीरज ठाकुर ने किया, वही सुधीर सिंह, जितेंद्र सिंह, व् इंद्रेश बहादुर सिंह फिल्म के निर्माता है।
फिल्म लाखन सिंह
पावर स्टार पवन सिंह के आगामी फिल्म ‘लाखन सिंह’ भी ऐसी साल रिलीज होने वाली फिल्मो की लिस्ट में है, जो की फिल्म का ट्रेलर फ़रवरी में आउट होगा साथ ही जेविडी फिल्म के बैनर तले फिल्म के निर्माता निर्देशक जगदीश शर्मा है. फिल्म के कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है।
फिल्म ‘अवैध’
बता दे की भोजपुरी सिनेमा के एक्टर खेसारी लाल यादव के आने फिल्म अवैध का फर्स्ट लुक का पोस्टर आ चूका है, फिल्म मेकर्स के अनुसार ट्रेलर फरवर में आउट होगा, साथ ही राजघराना फिल्म्स बैनर तले बानी फिल्म के निर्देशक नीरज रणधीर है. वही निर्माता आदित्य कुमार झा है, एक अन्य फिल्म अन्याय के खिलाफ लड़ाई पे आधारित बनी फिल्म खेसारी लाल के साथ एक्ट्रेस अर्पणा मालिक मुख्या किरदार में है।
हॉरर थीम पर आधारित
साल 2025 में भोजपुरी के एक्टर दिनेश लाल निरहुवा हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत मंडली’ जल्द लेकर आ रहे है. बता दे की फिल्म की जानकारी ज्यादा अभी सामने नहीं आ पायी है, हालकि एक्टर की शूटिंग जौनपुर के साथ कई जगहों पर शुरू हो चुकी है. फिल्म एक्ट्रेस दिनेश लाल यादव के साथ आस्था सिंह भी नजर आएँगी।
चंडालिका व् नागराज
इस भोजपुरी फिल्म के लिस्ट में एक्टर यश कुमार के फिल्म ‘नागराज’ और चडालिका का नाम भी शामिल है, जो की फिल्म का ट्रेलर हल ही में रिलीज हुआ था, फिल्म के निर्देशक राजकिशोर प्रसाद राजू ने किया जबकि, फिल्म का निर्माण यश कुमार एंटरटेमेंट से किया गया है।
कुछ खास:- https://filmykisse.com/during-these-days-alia-bhatt-shared-an-unseen-picture-from-thailand/