Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म Emergency की हर कोई कर रहा है तारीफ फिर क्यों नहीं मिल रहे दर्शक?

Emergency Movie: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार वो मीडिया की हेडलाइंस में इसलिये छाई हुई है क्योंकि उनकी फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। जिसकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दर्शकों का एक वर्ग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहा है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म को महज एक प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। ये फिल्म अब तक टिकट खिड़की पर कुछ खास बिजनेस नहीं कर पाई है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।  

Emergency का टिकट खिड़की पर बुरा हाल

काफी इंतजार और मुश्किलों के बाद कंगना की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) सिनेमाघरों में रिलीज हो पाई है तो वही इस फिल्म को अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। 17 जनवरी,2025 को रिलीज हुई इस फिल्म का बिजनेस के मामले में काफी बुरा हाल है।  

कंगना का ड्रीम प्रोजक्ट है ‘इमरजेंसी’

फिल्म इमरजेंसी कंगना का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। कंगना ने इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ( Prime minister Indira Gandhi) की भूमिका निभाने के साथ साथ फिल्म के डायरेक्शन की बागडोर भी संभाली और स्क्रिप्ट राइटिंग भी की है। जिन लोगों ने ये फिल्म देखी है वो इसकी की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कंगना के काम को भी काफी सराहा जा रहा है, फिर ऐसी क्या वजह है कि फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने में नाकाम साबित हो रही है।

इमरजेंसी पर कंगना के कंट्रोवर्शियल इमेज का असर

हर लिहाज से देखा जाए फिल्म अच्छी है। 1977 में इमरजेंसी के दौरान जितनी भी घटना घटी थी वो सब कुछ हूबहू दिखाई गई है, तथ्यों से कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। सभी कलाकारों ने अपने-अपने हिस्से का काम बखूबी निभाया है। सबकुछ परफेक्ट है तो क्या ऐसा कहा जा सकता है कि फिल्म इमरजेंसी पर कंगना के कंट्रोवर्शियल इमेज का बुरा असर पड़ने की वजह से फिल्म कामयाब नहीं हो पाई।

‘इमरजेंसी’ का अब तक का कुल कलेक्शन

फिल्म इमरजेंसी (Emergecy) ने बॉक्स ऑफिस पर 2.5 करोड़ से अपनी ओपनिंग की थी। दूसरे दिन इस फिल्म ने 3.6 करोड़ की कमाई की थी और चौथे दिन 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन इसके बाद फिल्म का कलेक्शन गिरता चला गया। एक हफ्ते में फिल्म ने कुल 14.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। और फिल्म इमरजेंसी की कमाई लाखों में पहुंच गई है।  

रिलीज से पहले ही विवादों कर रही है सामना

कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर खूब विवाद हो रहा है। फिल्म अपने रिलीज से पहले से ही विवादों में घिरी हुई थी। पंजाब में जहां इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई तो वहीं खबरों के मुताबिक ब्रिटेन में भी इस फिल्म को दिखाए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। वहीं दूसरी तरफ कंगना के काम की खूब तारीफ हो रही है।   

Related Posts

Alia Bhatt (आलिया भट्ट) ने छुटिया मानती दिखी

Alia Bhatt (आलिया भट्ट): इन दिनों के दौरान आलिया भट्ट ने थाईलैंड अनदेखी तस्वीर को साझा किया।

आलिया भट्ट ने थाईलैंड में छुट्टी को बिताते हुए, एक शानदार तस्वीर को शेयर करते हुआ बताया कि उनकी आरामदायक यात्रा एक मजेदार कारण से अतिरिक्त प्रयास…

Advance booking of the film 'Game Changer' starts, how much can it earn at the box office

फिल्म ‘गेम चेंजर’ का एडवांस बुकिंग शुरू, बॉक्स ऑफिस पर फ़तेह से टक्कर, कितनी हो सकती है कमाई

शंकर प्रोडक्शन से बानी फिल्म फिल्म ‘गेम चंगेर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, साथ ही इस फिल्म में राम चरण के ट्रिप्पले रोल में…

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Collection Day News ताबतोड़ कमाई कर रही पुष्पा-2 अब लगभग 1200 से कुछ इंच दूर पुष्पा-2, साउथ Box Office न्यूज़

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के मूवी पुष्पा-2 रिलीज लगभग एक महीने गुजर जाने के बाद भी दर्शको के जहन से नहीं जा रहा है पुष्पा-2 फिल्म का…

gabbar-seen

गब्बर के ये भयानक सीन रूह कांप उठेगा जिसको 49 साल पहले सोले से काटा गया था,

1975 के दशक में सभी सिनेमाघरों में ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले रिलीज हुयी थी, जिसमे हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन, और धर्मेंद्र थे। जो कि जमकर तहलहका मचाया…

The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अभिषेक की Want to talk हुई फ्लॉप

The Sabarmati Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) के टिकट खिड़की पर कई फिल्में दस्तक दे चुकी हैं। जैसे- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (the Sabarmati report), जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_USEnglish