भारत के चार प्रमुख फिल्म उद्योगों में से एक है साउथ सिनेमा (south cinema) जिसमे से कुछ प्रमुख चार भाषा है, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में फीचर फिल्में बनती हैं तथा इन्हे tollywood, (टॉलीवूड) , mollywood (मॉलीवुड), Sandalwood (सैंडलवुड) कहा जाता है।
दक्षिण भारतीय फिल्मे चाहे ओ कन्नड़, तेलगु, तमिल, या मलयालम मुख्य रूप से उनके क्षेत्रो के संस्कृति बोली तथा राजनीती सभी तरह के जीवन शैली इन्ही भाषा के अनुरूप होती है। (sought culture)
साउथ सिनेमा हमेशा उच्च स्तरीय फिल्मो का प्रोडक्शन किया है, साथ ही इसने भारतीय सिनेमा में बहुत सारी महँगी फिल्म भी बनाया है, जैसे KGF, बाहुबली, RRR, पुषा, बता दे कि RRR के गाने को ओरिजिनल गाने को ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है (Oscars award South Cinema)
दुनिया भर में 200 करोड़ का कमाई करने वाली पहली फिल्म साउथ सिनेमा की ही थी जो भारतीय फिल्म 2008 की तमिल फिल्म दशवताराम थी, जिसमे भारत के एक सफल अभिनेता कमल हसन ने दस अलग अलग किरदार निभाया था, साथ ही इसके अलावा 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली दुनिया भर में दूसरी फिल्म 2007 की “शिवाजी” थी जिसमे मुख्य भूमिका के रूप में रजनीकांत थे, (200cr cross Worldwide South Cinema)
साउथ सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता व् अभिनेत्री
साउथ सिनेमा के अभिनेता विश्व भर में प्रसिद्ध है जैसे की अभिनेता विजय, प्रभास, धनुष, कमल हासन,अजित कुमार, रामचरण, जू. एनटीआर, और रजनीकांत भी शामिल है, बता दे कि लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत को साउथ में भारतीय भगवान के रूप में पूजता है, वही अगर सफल साउथ अभिनेत्री की बात करे तो
तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना,नयनतारा, सामंथा रुथ प्रभु, पूजा हेगड़े, अनुष्का शेट्टी, और साई पल्लवी भी शामिल है। ( Actors and Actresses tollywood, (टॉलीवूड) kollywood (kollywood) , mollywood cinema)
ये भी पढ़े-https://filmykisse.com/these-horrifying-scenes-of-gabbar-who-was-beheaded-49-years-ago-will-send-shivers-down-the-spines/
सबसे आगे है साउथ फिल्म सिनेमा
साथ ही यह बताते चले कि 2021 में साउथ सिनेमा घरेलु बॉक्स ऑफिस लगभग 2400 करोड़ कमाया था जो की हिंदी फिल्म बाजारों से काफी अधिक था, व् तेलगु फिल्म उद्योग बॉक्स ऑफिस राजस्व के मामले में भारत के सबसे बड़े फिल्म सिनेमा के रूप में आभार है।