Pushpa 2 Collection Day News ताबतोड़ कमाई कर रही पुष्पा-2 अब लगभग 1200 से कुछ इंच दूर पुष्पा-2, साउथ Box Office न्यूज़

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के मूवी पुष्पा-2 रिलीज लगभग एक महीने गुजर जाने के बाद भी दर्शको के जहन से नहीं जा रहा है पुष्पा-2 फिल्म का चर्चा कम होने का नाम ही नहीं ले रही है यही कारण है कि फिल्म की ;कमाई बढ़ती जा रही है, जो कि इंडियन फिल्म्स में बड़ी- बड़ी फिल्मो का रिकॉर्ड चकनाचूर करते जा रही है, दर्शक अपनी एक्साइटमेंट काम नहीं कर पा रहे है, एक्टर अल्लू अर्जुन साथ में रश्मिका मंदना के अपने करीयर की सबसे ब्लॉक बस्टर मूवी बन चुकी है,

अब तक पुष्पा-2 का भारत में टोटल कितनी की कमाई

बता दे की पुष्प-2 भारत में इसकी टोटल कमाई लगभग 1199 के पर है. भारत में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन के पुष्पा-2 जो कि पहली फिल्म बन चुकी है, इससे पहले ये अकड़ा किसी फिल्म में नहीं पर किया था, एक दूसरी तरफ बात करे तो पुष्पा-2 दुनिया भर में 1800 करोड़ के क्लब में एंट्री क्र चुकी यही है। अगर ऐसी तरह पुष्पा-2 कमाई करती रही तो ये समझा जा सकता है कि पुष्पा-2 जल्द दंगल फिल्म का रिकॉर्ड तोड सकती है।

कुल अकड़े पुष्पा-2 तेलगु में 1 करोड़ हिंदी में 4.35 करोड़ तमिल में 0.14 करोड़ तथा कन्नड़ में 0.01 करोड़ यानी हिंदी में पुष्पा-2 ने जितनी कमाई की है, अब तक बॉलीवुड में कोई ऐसा नहीं कमाई कर पाई है,साथ ही ये फिल्म दर्शको के बिच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में ताबतोड़ रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है।

कुछ खास:https://filmykisse.com/on-the-birthday-of-bhojpuri-power-star-pawan-singh-his-song-is-trending-the-audience-is-liking-it-very-much/

Related Posts

Advance booking of the film 'Game Changer' starts, how much can it earn at the box office

फिल्म ‘गेम चेंजर’ का एडवांस बुकिंग शुरू, बॉक्स ऑफिस पर फ़तेह से टक्कर, कितनी हो सकती है कमाई

शंकर प्रोडक्शन से बानी फिल्म फिल्म ‘गेम चंगेर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, साथ ही इस फिल्म में राम चरण के ट्रिप्पले रोल में…

Sought-Cinema

क्यों है साउथ सिनेमा सबसे आगे, व जाने प्रसिद्ध अभिनेता तथा अभिनेत्री

भारत के चार प्रमुख फिल्म उद्योगों में से एक है साउथ सिनेमा (south cinema) जिसमे से कुछ प्रमुख चार भाषा है, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में…

gabbar-seen

गब्बर के ये भयानक सीन रूह कांप उठेगा जिसको 49 साल पहले सोले से काटा गया था,

1975 के दशक में सभी सिनेमाघरों में ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले रिलीज हुयी थी, जिसमे हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन, और धर्मेंद्र थे। जो कि जमकर तहलहका मचाया…

The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अभिषेक की Want to talk हुई फ्लॉप

The Sabarmati Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) के टिकट खिड़की पर कई फिल्में दस्तक दे चुकी हैं। जैसे- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (the Sabarmati report), जो…

This Post Has One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_AUEnglish (Australia)