साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के मूवी पुष्पा-2 रिलीज लगभग एक महीने गुजर जाने के बाद भी दर्शको के जहन से नहीं जा रहा है पुष्पा-2 फिल्म का चर्चा कम होने का नाम ही नहीं ले रही है यही कारण है कि फिल्म की ;कमाई बढ़ती जा रही है, जो कि इंडियन फिल्म्स में बड़ी- बड़ी फिल्मो का रिकॉर्ड चकनाचूर करते जा रही है, दर्शक अपनी एक्साइटमेंट काम नहीं कर पा रहे है, एक्टर अल्लू अर्जुन साथ में रश्मिका मंदना के अपने करीयर की सबसे ब्लॉक बस्टर मूवी बन चुकी है,
अब तक पुष्पा-2 का भारत में टोटल कितनी की कमाई
बता दे की पुष्प-2 भारत में इसकी टोटल कमाई लगभग 1199 के पर है. भारत में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली अल्लू अर्जुन के पुष्पा-2 जो कि पहली फिल्म बन चुकी है, इससे पहले ये अकड़ा किसी फिल्म में नहीं पर किया था, एक दूसरी तरफ बात करे तो पुष्पा-2 दुनिया भर में 1800 करोड़ के क्लब में एंट्री क्र चुकी यही है। अगर ऐसी तरह पुष्पा-2 कमाई करती रही तो ये समझा जा सकता है कि पुष्पा-2 जल्द दंगल फिल्म का रिकॉर्ड तोड सकती है।
कुल अकड़े पुष्पा-2 तेलगु में 1 करोड़ हिंदी में 4.35 करोड़ तमिल में 0.14 करोड़ तथा कन्नड़ में 0.01 करोड़ यानी हिंदी में पुष्पा-2 ने जितनी कमाई की है, अब तक बॉलीवुड में कोई ऐसा नहीं कमाई कर पाई है,साथ ही ये फिल्म दर्शको के बिच काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में ताबतोड़ रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है।
This Post Has One Comment