फिल्म ‘गेम चेंजर’ का एडवांस बुकिंग शुरू, बॉक्स ऑफिस पर फ़तेह से टक्कर, कितनी हो सकती है कमाई

शंकर प्रोडक्शन से बानी फिल्म फिल्म ‘गेम चंगेर’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, साथ ही इस फिल्म में राम चरण के ट्रिप्पले रोल में है, उनके साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी भी है। वही इस फाइल के रिलीज होने के सिर्फ दिन ही बचे है, जिसका एडवांस बुकिंग का बुरा हल है।

राम चंरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चंगेर’ शुक्रवार को यानी 10 जनवरी को पैन इंडिया में रिलीज होगी, मूल रूप से यह फिल्म तेलगु पॉलिटिक्स एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सोनू सूद के फतेह से टकरा रही है। इसके फिल्म को ठीक ठाक रेस्पोंस मिला मिला है। लेकिन बात करें एडवांस बुकिंग की तो कुछ खास अभी तक देखने को नहीं मिला है।

बता दे की ‘गेम चंगेर’ के डायरेक्टर शंकर है, और राम चरण के साथ उनकी यह पहली फिल्म है,जो की मूल रूप से तमिल फिल्मो के मशहूर शंकर की यह पहली तेलगु फिल्म भी है। क्योकि इससे पहले उनकी एक फिल्म इंडियन-2 जो की बुरी तरह से फ्लॉप थी। वही अगर बात करे तो ‘गेम चंगेर’ ऐसे समय में रिलीज हो रही है, जब अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 को रिलीज हुए एक महीने से अधिक हो चूका है इसलिए कमाई करने का अच्छा मौका है।

एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है

sacnilk के रिपोर्ट के अनुसार बात करे तो, बुधवार 8 जनवरी का सुबह तक ‘गेम चंगेर’ के लिए लगभग 1.01 करोड़ रूपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी है, जो की इसमें से सबसे अधिक 89.22 लाख बुकिंग सिर्फ तेलगु वर्जन का जबकि 3.35 लाख रूपये का प्रे सेल्स तमिल वर्जन तथा 8.29 लाख बुकिंग हिंदी वर्जन से हुयी है। हलकी अभी बुधवार और गुरुवार का दिन बचा हुआ है।

‘गेम चेंजर’ ओपनिंग डे कितना कर सकती है गेम

‘गेम चंगेर’ के एडवांस बुकिंग को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि लग रहा है हिंदी डब वर्जन में ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ ही रूपये ही काम सकता है। जबकि तेलगु और तमिल मिलकर तीनो भाषा में यह फिल्म पहले दिन ही 5-8 करोड़ रूपये का बिजनस ही करने वाली है, हां अगर एडवांस बुकिंग में बुधवार और गुरुवार को उछाल देखने को मिलता है तो लगभग ओपनिंग डे पर 10 करोड़ का अकड़ा पर कर सकती है।

Video Credit :- Zee Studio

कुछ खास:https://filmykisse.com/pushpa-2-collection-day-news-pushpa-2-is-making-huge-earnings-now-a-few-inches-away-from-rs-1200-pushpa-2-south-box-office-news/

Related Posts

Pushpa 2 Collection

Pushpa 2 Collection Day News ताबतोड़ कमाई कर रही पुष्पा-2 अब लगभग 1200 से कुछ इंच दूर पुष्पा-2, साउथ Box Office न्यूज़

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के मूवी पुष्पा-2 रिलीज लगभग एक महीने गुजर जाने के बाद भी दर्शको के जहन से नहीं जा रहा है पुष्पा-2 फिल्म का…

Sought-Cinema

क्यों है साउथ सिनेमा सबसे आगे, व जाने प्रसिद्ध अभिनेता तथा अभिनेत्री

भारत के चार प्रमुख फिल्म उद्योगों में से एक है साउथ सिनेमा (south cinema) जिसमे से कुछ प्रमुख चार भाषा है, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में…

gabbar-seen

गब्बर के ये भयानक सीन रूह कांप उठेगा जिसको 49 साल पहले सोले से काटा गया था,

1975 के दशक में सभी सिनेमाघरों में ब्लॉक बस्टर फिल्म शोले रिलीज हुयी थी, जिसमे हेमा मालिनी अमिताभ बच्चन, और धर्मेंद्र थे। जो कि जमकर तहलहका मचाया…

The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, अभिषेक की Want to talk हुई फ्लॉप

The Sabarmati Report: इन दिनों बॉक्स ऑफिस (box office) के टिकट खिड़की पर कई फिल्में दस्तक दे चुकी हैं। जैसे- ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (the Sabarmati report), जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

en_AUEnglish (Australia)