Khesari Lal Yadav: एक बार फिर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी ने मचाया धमालएक छोटे से गॉव के निकल कर भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज और एक्टिंग के डैम पर दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले खेसारी लाल यादव आज भी दर्शको के दिल पे राज कर रहे है, वही अगर एक्ट्रेस काजल राघवानी कि बात करे तो उनके भी करोड़ो फंस है।
बाते दे की भोजपुरी के सबसे अच्छी जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव कही जाने वाली काजल करोडो करोड़ो दर्शको को खूब पसंद आती है, काजल राघवानी लाल यादव ने एक साथ मिलकर बहुत सारी फिल्मे किये है जो लोगो ने इनके फिल्मो के साथ जोड़ी को भी खूब सराहा है।
इस जोड़ी को Bhojpuri दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। काजल राघवानी और खेसरी लाल की जोड़ी सबसे रोमांटिक जोड़ी के रूप में जानी जाती है; इन सबके बीच खेसारी लाल यादव और काजल की फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ का एक गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा के जगत में खूब प्यारा मिलता रहता है, क्योकि यह जोड़ी रोमांटिक जोड़ी के रूप में दर्शको के द्वारा देखा जाता है, इन्ही सबके बिच एक मूवी “प्यार किया तो निभाना” का सॉन्ग ‘‘ना दिया चुम्मा’’ यूट्यूब के दुनिया बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने की बोल खेसारी लाल यादव और खुसबू जैन की है।
Video Credit – Enterr10 Rangeela